Tuesday, July 20, 2010
Jane tu ya jane na
पिछले एक वर्ष में ट्रेन दुर्घटनाएं तो जैसे आम बात बन गयीं हैं ! एक की याद मिटती नहीं की दूसरी सामने आ जाति है ! वजह कई सरे हो सकते हैं पर अंत में भुगतना तो आम आदमी को ही परता हैं न ! कांग्रेस की आम आदमी की सरकार आम आदमी को चोर कर बाकि सब की सरकार बंनी हुई है ! भारत की रेल मंत्री रेल मंत्रालय को चोर कर बाकि सब जगह दिखाई परती हैं , रेल को छोर हर बात पर अपनी राय देती है और अपना काम छोर कर बाकि सब के काम को जानती हैं , इन सब चीजों के बाद भी वो इस देश की रेल मंत्री हैं और यह फिलहाल इस देश की सबसे बड़ी बदकिस्मती है ! हो सकता यह हादसा किसी मानविक भूल के कारन हुआ हो पर इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है की भूल वही होती है जहाँ प्रशाशन बेपरवाह होती है ! और इस वक़्त रेल मंत्रालय इसका जीते जगाता साबुत है ! इतनी हादसों के बाद भी अगर ममता बनर्जी अपना पद नहीं छोरती हैं तो यह पुरे भारत के लिए शर्म की बात होगी .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment